ऋषिकेश 15 अक्टूबर। शक्ति की उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार के खुशहाली की कामना की। शहर व आसपास के माता के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आई।
रविवार को शारदीय नवरात्र के आगमन पर ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं का तीर्थनगरी ऋषिकेश की हृदयस्थली त्रिवेणी घाट पहुंचना शुरू हो गया। समूचा गंगा घाट श्रद्धालुओं से पटा रहा, सुबह 8 बजे तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में पवित्र डुबकी लगाई और घाट किनारे अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना की। इस दौरान गंगा में फूल और दीपदान भी किया गया।
मां के भक्तों ने श्रद्धा अनुसार त्रिवेणी घाट पर भिक्षुओं को दान आदि देकर पुण्य कमाया। स्नान दान का सिलसिला देर शाम तक अनवरत जारी रहेगा। सुरक्षा और डूबने की घटना की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम रहे।
वहीं, नवरात्र के पहले दिन ढालवाला स्थित शक्तिपीठ भद्रकाली, देहरादून रोड मां मनईच्छा देवी, दुर्गा माता मंदिर, मनीराम रोड स्थित श्री दुर्गा शक्ति मंदिर, आईडीपीएल स्थित माता के मंदिर में सुबह से ही मत्था टेकने के लिए श्रद्धालु की आमद रही। मंदिरों और घरों में मां के भक्तों ने हरियाली बोयी। विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र और परिवार के खुशहाली की कामना की।
बाजारों में रौनक नजर आई
नवरात्र के पहले दिन तीर्थनगरी ऋषिकेश के बाजारों में रौनक नजर आई। घाट रोड, रेलवे रोड, हरिद्वार रोड, तिलक मार्ग आदि स्थानों में सजी माता की पूजा सामग्री दुकानों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मां के भक्तों ने नारियल, लाल चुनरी, माता का श्रृंगार, पंचमेवा, माता के वस्त्र, जौं, तिल, धूप, अगरबत्ती, कपूर आदि की खरीदारी की। फलों की दुकान और ठेलियों में भी फल खरीदने वालों की भीड़ नजर आई।