बड़ी खबर: उत्तराखंड में नकली दवा बनाने का भंडाफोड़! दून पुलिस की नकली दवा कंपनी पर देहरादून, हरिद्वार में रेड

29 लाख से ज्यादा नकली दवा,कैप्सूल्स, लाखो की मशीनें, करोड़ो रुपए का ट्रांजेक्शन फ्रीज

देहरादून 15 अक्टूबर। उत्तराखंड में नकली दवा बनाने का देहरादून पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। देहरादून और हरिद्वार में ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली दवा की खेप और नकली दवा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक रायपुर थाने में JAGSONPAL PHARMACEUTICALS LIMITED कंपनी के डिप्टी मैनेजर विक्रम रावत पुत्र श्याम सिंह रावत निवासी फ्लैट 301 अपेक्स टावर, अशोक विहार, गुडगांव ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि सचिन शर्मा प्रोपराईटर एस0एस0 मेडिकोज अमन विहार देहरादून द्वारा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर उनकी कम्पनी JAGSONPAL PHARMACEUTICALS LIMITED के नाम से जालसाजी, कूटरचना व धोखाधडी कर नकली/मिलावटी दवाइयां बेची जा रही हैं। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर रायपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420/467/468/471/483/486/336 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। नकली दवा बनाने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में थाना रायपुर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि गठित पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त सचिन शर्मा के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उसकी अमन विहार में एक मेडिकल शॉप होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली, जिस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सचिन शर्मा पुत्र नरेन्द्र कुमार शर्मा निवासी अशोका पुरम निकट गोदावरी होटल, दिल्ली रोड़ थाना मंगलौर, रुड़की, हरिद्वार हाल निवास अमेजन कालोनी, सहस्त्रधारा रोड निकट एसआर पैट्रोल पम्प वाली गली नं. 3 रायपुर देहरादून और उसके पार्टनर विकास पुत्र श्री उदयवीर निवासी ग्राम बेड़ाआसा, तहसील जानसठ थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, हाल निवास अमेजन कालोनी सहस्त्रधारा रोड़ थाना रायपुर जनपद देहरादून को पाल्टेक्निक रोड धर्मकांटा रायपुर के पास से रेंज रोवर गाडी के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके कब्जे से जिनके वाहन में रखी नकली दवाइयां के 24 डिब्बे यानी कुल 7200 कैप्सूल बरामद किए।
पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि मकदूमपुर गांव पर उनकी एक फर्जी फैक्ट्री है। गोदावरी रूड़की स्थित फ्लैट में उनके द्वारा नकली दवाईयां व उससे सम्बन्धित सामाग्री रखी हुई है, जिसे वह मूल दवाई की कंपनी के नाम से विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते हैं। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गण की निशानदेही पर मकदुमपुर गांव निकट लकनौंता चौराहा झबरेडा हरिद्वार स्थित फैक्ट्री व अभियुक्त सचिन शर्मा के गोदावरी रूडकी हरिद्वार स्थित फ्लैट से भारी मात्रा में नकली दवाइयां, नकली दवाईयां बनाने के उपकरण, कच्चा माल व अन्य सामाग्री की बरामद की गयी।मकदूमपुर, हरिद्वार में स्थित फैक्ट्री को सील किया गया। पुलिस ने बताया कि नकली दवा बनाने वालों के द्वारा नकली दवाईयां की पूर्व में की गयी सप्लाई के सम्बन्ध में भी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

हत्थे चढ़ा एक आरोपी दवा कंपनी में सुपरवाइजर था
पूछताछ में आरोपी सचिन शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह स्टेफफोर्ड लैबोरेट्री लिमिटेड भगवानपुर में सुपरवाईजर का काम करता था, जहां दवाईयां बनती है। जबकि विकास जगसन पाल फार्मास्यूटिकल कम्पनी में हरिद्वार में मार्केटिंग का काम करता था। हमारी कोरोना में नौकरी छूट गयी थी। हम दोनों ने प्लान बनाया कि हम लोग जगसन पाल कम्पनी एंव वर्लटर बूसनल कम्पनी की नकली दवाईयाँ तैयार कर मार्केट में बेच सकते है, जिससे हम लोग करोड़ो कमा सकते है। हम दोनो को दवाई कम्पनी में रह कर दवाईयों के बनाने की जानकारी हो गयी थी। यह फर्म हम दोनों की पार्टनरशिप फर्म है। हमे इस फर्म से जितना लाभ प्राप्त होता है, उसको हम दोनो 50-50 प्रतिशत बराबर बांट लेते हैं।

सहस्त्रधारा रोड पर खोला था ऑफिस
आरोपी नकली दवा एसएस मेडिकोज नाम की फर्म से सेल करते है। एसएस मेडिकोज की फर्म बनाने के लिये सचिन ने अपने नाम पर वर्ष 2022 में ड्रग लाईसेन्स लिया। इसी बीच एसएस मेडिकोज नाम की फर्म का आफिस देहरादून में सहस्त्रधारा रोड़ में खोला है, जहां से नकली दवाईयो को दिल्ली, लखनऊ एवं कोलकाता आदि शहरो में बेचते हैं। हफ्ते में दवाई के 10 पेटी करीब 200 डिब्बे तैयार कर लेते है, जिन्हे बेचकर हमारे द्वारा करोड़ो रुपये का लाभ और कई सम्पत्तियां भी अर्जित की।

बरामदगी का विवरण
1- INDOCAP एस0आर0 कैप्सूल की 20 पेटी में रखे कुल 2500 डिब्बे कुल 7,50,000 कैप्सूल
2- नीले प्लास्टिक के 07 डिब्बों में रखे कुल 9,01,000 कैप्सूल
3- काली रंग की 11 प्लास्टिक की पन्नी में रखे 12,82,600 कैप्सूल
4- विभिन्न बैंको की 24 चौक बुक
5- INDOCAP एस0आर0 खाली कैप्सूल बाक्स के रैपर 3000
6- खाली कैप्सूल 1,00,000/-
7- दवाई बनाने हेतु कच्चा माल 50 किलो
8- सीलिंग हेतु कम्पनी के टेप रोल 107
9- कम्पनी का प्रिन्टेड फायल कवर बडे 15
10- कम्पनी के गत्ते की खाली पेटी 50
11- नकली दवाईयों की टैक्स इनवाइस बिल -07
12- HP लैपटाप -1,
13- मोबाइल फोन -07
14- रैंज रोवर गाडी सं0 TO 923 CH7967B- 01 (कीमत लगभग एक करोड रूपये)
15- KIA गाडी सं0 UK 17R-2647 -01
16- नकली दवाईयां बनाने के उपकरण
17- नकली दवाईयां बनाने की मशीनें

यह शामिल रहे पुलिस टीम में
टीम प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकार डोईवाला अभिनव चौधरी, थाना अध्यक्ष रायपुर कुंदन राम, उप निरीक्षक नवीन जोशी, चौकी प्रभारी मालदेवता राजीव धारीवाल, सुनील नेगी चौकी प्रभारी बालावाला, उप निरीक्षक रमन बिष्ट, राजेश असवाल, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, दीप प्रकाश, सौरभ वालिया, हिमांशु, मनजीत के अलावा प्रभारी एसओजी देहरादून एनके भट्ट, हेड कांस्टेबल किरन, कांस्टेबल ललित, पंकज, अमित।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद