उपलब्धि: जुनेर बना पूरे विकासखंड का हर घर जल कनेक्शन का पहला गांव! सीडीएस ने प्रधान नरेंद्र भंडारी को किया सम्मानित

नारायणबगड़,चमोली। विकासखंड नारायणबगड़ की ग्राम सभा जुनेर जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना में पहले स्थान पर आया है।
रविवार को हर घर जल योजना का कार्य पूर्ण होने पर बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता पेयजल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी के द्वारा की गई। बैठक में शेफर्ड संस्था के अधिकारी गण मौजूद रहें।
हर घर जल योजना के तहत जल की आवश्यकता बताते हुए जल को किस तरह बचाने तथा उसका संचय करते हुए, योजना के संचालन एवं देखरेख एक आदर्श नियमावली बनाई होगी, जिसके तहत पेयजल दुरुपयोग नहीं होगा, योजना में सर्व समति की सहमति एक फीटर की नियुक्ति करनी होगी, जिसका मानदेय ग्रामीणों द्वारा निर्धारित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर ग्रामवासियों से चर्चा हुई। ग्राम प्रधान भंडारी ने बताया हर घर नल जल केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 से प्रारंभ करी है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में जल की पर्याप्त मात्रा रहेंगे। जल के स्रोत के लिए गांव में पानी का टैक भी बनाया गया है,जब जल की कमी टैक के माध्यम से गांव में पानी सुचारू किया जाएगा।
शेफर्ड संस्था की सीडीएस रितु नैनवाल ने कहा पूरे विकासखंड नारायणबगड़ का प्रथम गांव जुनेर है जहां पर हर घर जल योजना का कार्य सर्वप्रथम पूर्ण हुआ। इस दौरान सीडीएस रितु नैनवाल ने ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बैठक में कुशाल सिंह बिष्ट, गजे सिंह, तकनीकी अभियंता अनुसूया प्रसाद पुरोहित, वन पंचायत सरपंच प्रताप सिंह राय, बलवीर सिंह, खुशाल सिंह, सबर सिंह मिंगवाल, महेंद्र सिंह, पुष्कर सिंह,भरत सिंह, अमर सिंह, जयवीर, विरेन्द्र सिंह, रतन सिंह भंडारी, उप प्रधान पुष्पा देवी, पार्वती देवी, अम्बी देवी, आशा कार्यकर्ती सुनीता देवी, तनुज देवी, अंजू देवी, रेखा देवी, कवित देवी, संगीत देवी, गुड्डी देवी, सुशीला देवी, पूनम देवी, कलावती, लक्ष्मी, महेशी, धुमा, दीपा आदि रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद