उत्तराखंड में नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार सुबह मौसम ने अचानक करवट बदली। राज्य की राजधानी देहरादून समेत कई शहरों में हुई सीजन की पहली बारिश से ठंड ने दस्तक दे दी है। अचानक हुई बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। दोपहर में अंधेरा छाने से वाहनों को लाइट जलाकर सड़कों से गुजरना पड़ा।
मौसम विभाग ने देहरादून समेत उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में तेज हवा,आकाशीय बिजली गरजने और बारिश का अलर्ट जारी किया था। सोमवार सुबह से देहरादून, ऋषिकेश, मुनिकीरेती, श्यामपुर समेत पहाड़ी इलाकों में आकाशीय बिजली गरजने के साथ शुरू हुई बारिश ने ठंड का अहसास कराया। बारिश से बचने के लिए घरों से बाहर निकले लोगों ने छाते का सहारा लिया। ठिठुरन बढ़ने से कई लोगों ने गर्म कपड़े भी निकाले।
तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी सुबह से शुरू हुई बारिश से ठंड में दस्तक दे दी है। बाजार में लोगों को जल भराव की भी समस्या झेलनी पड़ी।
उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट! बारिश से ठंड ने दी दस्तक, कंपकपाए लोग
