ऋषिकेश 18 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कहा कि विकास पुरुष तिवारी के मुख्यमंत्री कार्यकाल में उत्तराखंड का सर्वांगीण विकास हुआ।
बुधवार को तहसील परिसर स्थित महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश सिंह मियां के कार्यालय में विकास पुरुष एनडी तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। कांग्रेसियों ने कहा पूर्व सीएम स्व. एनडी तिवारी आंध्र प्रदेश के गवर्नर और केंद्रीय मंत्री भी रहे।
पार्टी के विधायक प्रत्याशी रहे जयेंद्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठतम नेता स्व. एनडी तिवारी द्वारा देश व प्रदेश के विकास में उनका अहम योगदान रहा व उनके द्वारा उत्तराखंड में चहुंमुखी विकास की नींव रखी गई थी। आज भी उन योजनाओं पर कार्य हो रहें हैं। एनडी तिवारी जैसे विकास पुरुष को उत्तराखण्ड व देश कभी नहीं भूलेगा।
मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य शेर सिंह रावत, समाजसेवी राजेंद्र पंत, एडवोकेट पंचम सिंह मियां, नरेंद्र रागंड, कपिल शर्मा, धीरज डोभाल, संजय नेगी, जगदीश थपलियाल, मनीष मिश्रा, आनंद कैंतुरा, विक्रम, दिग्विजय सिंह, अभिनव मलिक, ऋषभ राणा, सुनील आदि मौजूद थे।