ऋषिकेश। नगर निगम के एक पार्षद का वायरल हुआ वीडियो ऋषिकेश शहर में लगी करोड़ों रुपए की स्ट्रीट लाइटों की स्थिति की पोल खोल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पार्षद चेतन चौहान बता रहे हैं कि हरिद्वार रोड पर कोयल घाटी तिराहा से एम्स तक और देहरादून रोड पर आशुतोष नगर तिराहा से नटराज चौक तथा हरिद्वार बाईपास मार्ग पर नटराज चौक से एआरटीओ कार्यालय तक नगर निगम प्रशासन की ओर से करोड़ों रुपए की स्ट्रीट लाइट लगाई गई। पार्षद का आरोप है कि कोयल घाटी तिराहा से एम्स तक और आशुतोष नगर तिराहा से नटराज चौक तक लगी स्ट्रीट लाइट पिछले काफी दिनों से बंद पड़ी है। आरोप लगाया कि करीब 2 साल पहले नटराज चौक से आरटीओ तक लगी स्ट्रीट लाइटें लगने के बाद से ही नहीं जली हैं। लिहाजा करोड़ों रुपए का खुलेआम दुरूपयोग हुआ है। पार्षद का आरोप है कि स्ट्रीट लाइट लगाने वाला ठेकेदार 40 प्रतिशत कमीशन देने की बात कहकर स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने की जरूरत नहीं उठा रहा है। वायरल वीडियो में पार्षद यह कहते साफ नजर आ रहे हैं कि यदि इन मार्गों पर कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए नगर निगम प्रशासन जिम्मेदार होगा। वायरल वीडियो में स्ट्रीट लाइटों के नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए वे जनता से अपील कर रहे हैं कि जनता एकजुट होकर नगर निगम से हिसाब मांगे।
वार्डों में क्यों खर्च नहीं किया?
वायरल वीडियो में पार्षद ने सवाल उठाया की नगर निगम के वार्डों में यह बजट क्यों नहीं खर्च किया गया? यदि करोड रुपए का बजट वार्डन के विकास कार्य में खर्च किया गया होता तो वार्डों की तस्वीर कुछ ओर होती। सड़के खराब हालत में है।
नेशनल खबर 11 के यूट्यूब चैनल में देखिए पार्षद का वायरल वीडियो