नई टिहरी 21 अक्टूबर। गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर नहीं करने पर भड़के राजकीय सेवानिर्वत्त कर्मियों ने टिहरी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। चेताया कि जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
शनिवार को सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड की चार शाखाओं मुनिकीरेती-ढालवाला, नरेन्द्रनगर, चम्बा एवं नई टिहरी द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल कार्यालय में गोल्डन कार्ड की कमियों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड की कमियों को दूर करने के लिए सेवानिवृत्तकर्मी पिछले काफी समय से संघर्षरत है। अस्पतालों की ओपीडी में जांच निशुल्क करने आदि मांगे प्रमुख है। आरोप लगाया कि हर बार संबंधित अधिकारी खामियों को दूर करने का आश्वासन देते हैं लेकिन खामियां अभी तक दूर नहीं की गई, जिससे सेवानिवृत्ति राजकीय कर्मचारियों में खासा आक्रोश है।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से एक स्वर में गोल्डन कार्ड की खामियों को अविलम्ब दूर करने की मांग की गयी। प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हृदयराम सेमवाल, प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार, मुनिकीरेती-ढालवाला के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकरदत्त पैन्यूली, संयुक्त सचिव भगवती प्रसाद उनियाल, प्रचारमंत्री गोपालदत्त खंडूड़ी, नरेन्द्रनगर के सचिव रघुवीर सिंह भण्डारी, चम्बा के अध्यक्ष जय सिंह नेगी, सचिव जगमोहन सिंह चौहान, नई टिहरी के अध्यक्ष प्रेम सिंह बणगाई, सचिव सीपी डबराल, संयुक्त सचिव भगवानचन्द रमोला, संगठन सचिव त्रिलोक चन्द रमोला, सुन्दर सिंह रावत, सौकार सिंह असवाल, ओमप्रकाश थपलियाल, गोरा सिंह पोखरियाल, एसएम सेमल्टी, शुभराल सिंह नेगी, श्याम सिंह मखलोगा, मकान लाल, गिरिजा प्रसाद बहुगुणा आदि मौजूद रहे।