ऋषिकेश 21 अक्टूबर। वार्षिक अभिनंदन समारोह में निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट की ओर से नेत्रदान दाताओं के परिवारों को सम्मानित किया गया।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ निर्मल मिशन फॉर विजन सोसायटी (रजि) के महासचिव संत जोध सिंह महाराज, स्वयंसेवी महंत गुरुविंदर सिंह, सेवा टीएचडीसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक अमरदीप और एसबीआई ऋषिकेश शाखा के मुख्य प्रबंधक पल्लवी छाबड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महंत गुरुविंदर सिंह ने नेत्रदान की आवश्यकता और उसके लागू के बारे में बताया। उन्होंने अपनी रचित कविता से समां बांधा। बताया कि आज तक 1700 दाताओं को सेवा प्रदान कर चुके हैं। महंत गुरविंदर सिंह ने निर्मल आश्रम परिवार के संत जोध सिंह महाराज की प्रेरणा से तीन गांव खैरी कला खैरी खुर्द और गढ़ी मयचक को निर्माण योग्य नेत्र रोगों से मुक्त बनाने के लिए गोद लेने की घोषणा की।
विशिष्ट अतिथि के अमरदीप ने बताया कि निर्मल आश्रम आई इन्स्टीट्यूट के सहयोग से अभी तक बांध प्रभावित क्षेत्र (टिहरी) में 35 नेत्र शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमे लगभग 14000 रोगियों का परीक्षण एवं 2127 रोगियों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा चुका है। संत जोध सिंह महाराज द्वारा सभी आमंत्रित नेत्र दाताओं के परिवार को सरोपा एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर संस्थान के महाप्रबंधक अजय शर्मा
संस्थान के महाप्रबन्धक अजय शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आसिफ खान, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, चन्द्र भूषण जैन, चन्द्रमोहन पोखरियाल, उमंग श्रीवास्तव, गोपाल नारंग, गुरुदीप सिंह, अनिल जैन, ललिता कृष्णामूर्ति, डॉ. सुनिता शर्मा, अमृतपाल डंग, इंद्र कुमार गोदवानी आदि मौजूद रहे।