ऋषिकेश 23 अक्टूबर। यूपी से दोस्तों के साथ लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आया दसवीं का छात्र गंगा में नहाते समय पानी की तेज बहाव में आकर डूब गया है। पानी में लापता छात्र की तलाश में एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते रविवार वीकेंड पर उत्तर प्रदेश से कुछ युवक भ्रमण के लिए लक्ष्मणझूला आए थे। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह सभी घूमते हुए लक्ष्मणझूला थाना अंतर्गत फूलचट्टी के पास पहुंचे, यहां दल में शामिल एक किशोर नहाने के लिए गंगा में उतर गया। इसी बीच नहाते समय वह अचानक पानी की तेज बहाव में आकर बहने लगा। चीख पुकार सुनकर जब तक मौके पर मौजूद साथी उसे बचाते वह पानी की गहराई में ओझल हो गया।
सूचना पाकर एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए गंगा में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। गंगा को काफी आगे तक खंगालने के बाद भी पानी में लापता किशोर का कुछ पता नहीं चल सका।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने गंगा में डूबे किशोर की पहचान साकिब (15) पुत्र इसरार अहमद निवासी ग्राम हलौरा, तहसील तुलसीपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। भाई की पानी में लापता किशोर दसवीं कक्षा में पढ़ता है, जो दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। एसडीआरएफ टीम द्वारा पशुलोक बैराज तक सभी संभावित स्थानों पर सर्च किया जा रहा है।
pub-2299008502441036, DIRECT, f08c47fec0942fa0