शहर से बाहर पटाखे की बिक्री मंजूर नहीं! बैठक में व्यापारियों ने जताया एतराज

ऋषिकेश 25 अक्टूबर। स्थानीय प्रशासन ने आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर आतिशबाजी से संभावित आगजनी की घटना रोकने को तैयारी शुरू कर दी है। शहर में पटाखे की बिक्री को लेकर स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी की एक बैठक बुलाई, जिसमें सुरक्षा की दृष्टिगत पटाखे की बिक्री पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने पटाखे की अस्थाई दुकानें बाजार में ही लगाने पर जोर दिया।
बुधवार को शहर में पटाखे की बिक्री को लेकर उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने स्थानीय व्यापारियों की एक बैठक ली एक बैठक उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा जी द्वारा बुलाई गई। प्रशासन ने पक्ष रखा की दीपावली पर्व पर बाजार में अत्यधिक भीड़ का दबाव रहता है, जिससे दमकल विभाग की गाड़ियों के आवागमन में अवरोध होता है, लिहाजा किसी अनहोनी से बचाव के लिए पटाखे की दुकान बाजार से बाहर किसी खुली जगह पर लगनी चाहिए। जिस पर व्यापारियों ने एक स्वर में एतराज जताया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि व्यापारी सदा से ही अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहता है तथा गाड़ियों के आवागमन के लिए काफी चौड़ा रास्ता भी रहता है। हर पटाखे की अस्थाई दुकान लगाने वाला दुकानदार रेत, पानी और फायर उपकरण की व्यवस्था भी रखता है। मिश्र ने कहा कि इस त्योहार के सीजन में छोटे व्यापारी की कुछ आमदनी हो जाती है। पटाखे का स्थान बाहर जाने से व्यापार बिल्कुल चौपट हो जाएगा। पटाखे की बिक्री बाहर किए जाने को लेकर व्यापार मंडल बिल्कुल सहमत नहीं है।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि इस मुद्दे पर पुनः एक बैठक दो-तीन में कर कोई सहमति बनाकर निर्णय लिया जाएगा।
मौके पर तहसीलदार चमन सिंह, घाट रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा, महामंत्री प्रतीक कालिया, पटाखा यूनियन के राजपाल ठाकुर , मुखर्जी रोड अध्यक्ष विवेक वर्मा, कोतवाल खुशीराम पाण्डेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला, जलकल अभियंता अनिल नेगी, एसडीओ यूपीसीएल अरविंद नेगी, अवर अभियंता जल संस्थान पिंकी चंद, राजस्व उप निरीक्षक सतीश जोशी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद