ढोल नगाड़ों के बीच मंत्री अग्रवाल ने किया श्रीराम का राज तिलक! कलाकारों को बांटे गए पुरस्कार

ऋषिकेश 26 अक्टूबर। 1955 से स्थापित सुभाष बनखण्डी श्रीरामलीला में भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया गया। इस दौरान उन्होंने विधायक निधि से रामलीला परिसर पर टीन शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
बनखण्डी स्थित रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रभु श्रीराम का तिलक लगा व मुकुट पहनाकर राज्याभिषेक किया। उन्होंने कहा कि बनखण्डी में लंबे समय से रामलीला का आयोजन संस्कृति का संवाहक है। कहा कि रामलीला हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, इसमें आने वाले हर एक नागरिक को सीख मिलती है। रामलीला प्रेरणादायक मंच है। यहां मंचन करने वाले कभी जीवन में निराश नहीं हो सकते है। मंत्री अग्रवाल ने श्री राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और रावण, मेघनाथ आदि का पात्र निभाने वाले कलाकारों को पुरस्कार भी वितरित किए।
मौके पर अध्यक्ष रामलीला कमेटी विनोद पाल, महामंत्री हरीश तिवाड़ी, इंद्र कुमार गोदवानी, ज्योति सिंह सजवाण, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, राजेश दिवाकर, लता तिवाड़ी, रोहताश पाल, हुकुम चंद, निर्देशक मनमीत कुमार, पप्पू पाल, मिलन कुमार, महेंद्र कुमार, अनिल धीमान, सुरेंद्र कुमार, अशोक मौर्य, दीपक जोशी आदि उपस्थित रहे।

रामलीला में इन्होंने किया अभिनय
राम- भारतेन्दु शंकर पांडे, लक्ष्मण- विनायक कुमार, सीता- अंकुश मौर्य, भरत- नीतीश पाल, शत्रुध्न- अपार गर्ग, हनुमान- मयंक शर्मा, दशरथ- मनमीत कुमार, राजा जनक- विमल कुमार, रावण- पप्पू पाल, मेघनाथ- आयुष कुमार, कुम्भकर्ण- तुषार अरोड़ा, विभीषण- विशु पाल, सुग्रीव- अभिनब पाल, अंगद- अश्विनी जायसवाल।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद