⭐जगबीर जेठूरी को अध्यक्ष और गजेंद्र सिंह राणा को महासचिव का दायित्व
नरेंद्रनगर। विकासखंड नरेंद्रनगर के अंतर्गतदोगी पट्टी के लगभग 30 ग्राम सभाओं की कुलदेवी व सिद्धपीठ माँ पावकी देवी मंदिर जल्द नए स्वरूप में नजर आएगा। इसके भव्य निर्माण के लिए दोगी पट्टी के सभी ग्राम सभाओं के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने माँ के मंदिर को भव्य निर्माण को लेकर कवायद शुरू कर दी है।
इस मामले में विगत दो माह से कई दौर की बैठकों के बाद 25 अक्टूबर 2023 को माँ पावकी देवी मंदिर के प्रांगण में हुई बैठक में मंदिर के पुजारियों व सभी ग्राम सभाओं के गणमान्यों द्वारा मंदिर समिति के पुनर्गठन पर विस्तृत चर्चा कर मंदिर निर्माण की राह आसान की।
मंदिर समिति के निर्वतमान अध्यक्ष जगवीर जेठूरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तमाम बिन्दुओं पर चर्चा कर समिति के पदाधिकारियों को सर्व सहमति से चुना गया।उपस्थित लगभग 100 से अधिक गणमान्यों द्वारा पूर्व अध्यक्ष जगवीर जेठूरी जी को पुनः अध्यक्ष, गजेंद्र राणा को महासचिव व दीवान जेठूरी को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इसके साथ ही धीरेंद्र राणा उपाध्यक्ष, बने सिंह जेठूरी सह सचिव, रमेश पुंडीर विधिक सलाहकार, भीम सिंह चौहान को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। समिति के महासचिव गजेंद्र राणा ने बताया कि मंदिर का नया स्वरूप कैसा होगा इसका डिजाइन तैयार करवा लिया गया है।