ऋषिकेश 30 अक्टूबर। श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 100 मीटर रेस बालिका वर्ग में अनुषा पयाल और बालक वर्ग में आयुष व्यास ने बाजी मारी।
सोमवार को स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल निर्देशिका प्रीति शर्मा व प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन ने संयुक्त रूप से मशाल को प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में लेमन रेस बॉल, रोलिंग रेस, 100 मीटर, 200 मीटर, रिले रेस, सेक रेस, बैलून रेस, भाला फेक, गोला फेक, स्पून एंड लेमन रेस आदि प्रतिस्पर्धाओं में नानक, कबीर, टैगोर और नेहरू सदनों के छात्र-छात्राओं ने जीत के लिए दमखम दिखाया। स्पून एंड लेमन रेस में आरव रावत प्रथम, रक्षित सिंह द्वितीय और आदिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रेस बालिका वर्ग में आर्य चौहान दूसरे और साक्षी सक्सेना तीसरे, जबकि बालक वर्ग में आयुष कुड़ियाल ने द्वितीय तथा आदित्य बडोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर रिले रेस बालक वर्ग में टैगोर सदन ने प्रथम, कबीर सदन ने द्वितीय तथा नेहरू सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर रिले रेस बालिका वर्ग में नानक सदन ने प्रथम, नेहरू सदन ने द्वितीय तथा कबीर सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। योग प्रतियोगिता में टैगोर सदन ने बाजी मारी। प्रधानाचार्य ने कहा कि निरोगी काया और बौद्धिक विकास के लिए खेलकूद का जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है।
मौके पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ऋषभ धस्माना, गौतमा पयाल, शिक्षक विनीता अरोड़ा, दीपिका, मधु वशिष्ठ, हरविंदर कौर, रेनू, दर्शनलाल, हिमांशु, निखिल प्रसाद, आशीष पयाल, मानसी, तनु, शोभित रतूड़ी और अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
साई बाबा के छात्र-छात्राओं ने दिखाई खेल प्रतिभा! सर्वश्रेष्ठ धावक रहे अनुषा और आयुष
