करीब 3500 छात्र-छात्राएं करेंगे अध्यक्ष समेत विभिन्न उम्मीदवारों के भाग्य फैसला
बिना आई कार्ड के किसी भी छात्र को वोटिंग के लिए नहीं मिलेगा कॉलेज में प्रवेश
ऋषिकेश 2 नवंबर। पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय कैंपस श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी की गई। नामांकन पत्रों की बिक्री 3 नवंबर को और मतदान 7 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 1बजे तक होगा। इसी दिन देर शाम तक परिणाम घोषित किए जाएंगे। करीब 3500 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्यक्ष समेत विभिन्न उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
छात्र संघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर वीके गुप्ता ने बुधवार को छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री 3 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक जबकि नामांकन 4 नवंबर को 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। नाम वापसी 5 नवंबर रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक, इसी दिन नामांकन पर पत्रों की जांच दोपहर 12 बजे से दो बजे तक और तीन बजे तक अधिकृत प्रत्याशियों की फाइनल सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान 7 नवंबर मंगलवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। इसी दिन दोपहर 2 बजे से वोटो की गिनती की जाएगी देर शाम तक चुनावी परिणाम घोषित कर दी जाएंगे। बताया कि छात्र संघ चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच होंगे, इसके लिए पूरे कॉलेज परिसर में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। बिना आई कार्ड के किसी भी छात्र को कॉलेज में वोटिंग के लिए प्रवेश नहीं मिलेगा, लिहाजा झंझट से बचना है तो मतदान के दिन आई कार्ड लेकर आए।