एशिया प्रतियोगिताओं में छाए उत्तराखंड रेड फोर्ट स्कूल के स्टूडेंटस! इश्मीत, अदिति, एंजेल, अक्षत आदि ने किए कई मेडल अपने नाम
ऋषिकेश 2 नवंबर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एशिया के सबसे बड़े स्कूल सम्मेलन (एमयू-20) में देशभर से लगभग 200 विद्यालयों के 2200 से ज्यादा छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उक्त सम्मेलन में हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में सिर्फ उत्तराखंड के रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पदक व प्रमाण पत्र अपने नाम किए।
सम्मेलन का शुभारंभ इंदौर में स्थित द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में हुआ, जबकि समापन नारसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) में हुआ। सम्मेलन के दौरान हुई हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्तराखंड के ऋषिकेश टिहरी विस्थापित क्षेत्र में स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल और बौद्धिक प्रतिभा का प्रदर्शन कर उत्तराखंड राज्य और अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया। रेड फोर्ट स्कूल कक्षा 12 के छात्र इश्मीत सिंह ने अत्यधिक अनुशंसित पुरस्कार जीता। जबकि कक्षा 11 के ऐडन डोनेगन, कक्षा 9 के छात्र एंजेल नेगी, अक्षत कंडवाल ने जल मृदा परियोजना में उद्यमिता विपणन के अंतर्गत द्वितीय पुरस्कार जीता। यही नहीं संयुक्त राष्ट्र की प्रतियोगिता में इश्मीत सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में रेड फोर्ट कक्षा 6 की छात्रा अदिति कोठारी को उनके उत्कृष्ट प्रतिभा पर प्रमाण पत्र दिया गया। थिएटर प्रतियोगिता में कक्षा 12 की शिवांगी, कक्षा 9 से तोशी ममगाईं, अनन्या नंदेचा, विजेंद्र बिष्ट, निरवान बजाज, तेजिंदर सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन कर उत्तराखंड और स्कूल का नाम रोशन किया।
ऋषिकेश आगमन पर स्कूल प्रबंधक डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट द्वारा छात्र छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया तथा उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष जताया। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय उनके माता-पिता व स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं को दिया।
प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने कहा कि इस आधुनिक युग में छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के अलावा अन्य देश विदेश में हो रही गतिविधियों के बारे में तथा अंतरराष्ट्रीय मानकों से संबंधित प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभा करने से छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ ही उनका सोच का दायरा बड़ा होता है। विभिन्न प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करने का हौसला बढ़ता है। मौके पर उप प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, स्कूल समन्वयक अमित गांधी, एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, एचआर मैनेजर केनी केडिया, राजेंद्र प्रसाद, धीरज, प्रिया, पूजा अन्य शैक्षणिक स्टाफ आदि मौजूद थे।