ऋषिकेश 1 नवंबर। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के दीपावली मेले के लकी ड्रा में शहर के सचिन चोपड़ा ने प्रथम पुरस्कार के रूप में बाइक जीती। बुधवार दिन शाम क्लब की ओर से लकी ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
हरिद्वार रोड़ स्थित श्रीवास ग्रुप के कैंपस में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से आयोजित दीपावली मेले के लकी ड्रा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रथम पुरूस्कार विजेता सचिन चोपड़ा को बाईक, द्वितीय पुरस्कार रेफ्रिजरेटर संजय, तृतीय पुरस्कार एलईडी टीवी कपिल आनंद को दिया गया। सांंत्वना पुरस्कार के रूप में चौथा इनाम मोबाइल फोन प्रतीक खन्ना, पांचवां पुरस्कार अमित सिंघल जीतने में कामयाब रहे। क्लब सचिव सुमित चोपड़ा ने बताया कि मेले का प्रमुख आर्कषण रही मिस ऋषिकेश सृष्टि राजपूत, द्वितीय आशी धीमान, तृतीय आकांक्षा असवाल को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा, कोषाध्यक्ष अरविंद किंगर, श्रीवास ग्रुप के चेयरमैन निशांत मलिक, अभिनव गोयल, धीरज मखीजा, गुड्डु सिंह, अतुल जैन, पंकज चंदानी, राही कपाड़िया, लवीश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।