ऋषिकेश 1 नवंबर। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ऋषिकेश कैंपस के आगामी 7 नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए एबीवीपी ने अध्यक्ष सहित पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। हालांकि सहसचिव पद पर किसे चुनाव मैदान उतारेंगे इस पर अभी संशय बरकरार है।
बुधवार को आईएसबीटी परिसर स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विद्यार्थी परिषद के नगर विस्तारक अक्षय राव, जिला प्रमुख विवेक शर्मा, नगर अध्यक्ष रामगोपाल, नगर मंत्री आकाश उनियाल, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रवीन रावत, पूर्व छात्र संघ प्रत्याशी ऋतिक पाठक, उपाध्यक्ष केशव पोखरियाल ने एक राय होकर बताया कि विद्यार्थी परिषद ने सर्व सम्मति छात्र संघ चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का निर्णय लिया है।
उम्मीदवारों की घोषणा करते बताया कि फिलहाल सह सचिव के पद को छोड़कर अध्यक्ष पद पर अनिरुद्ध शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर निहारिका तिवारी, सचिव पद पर अनुज पाल, कोषाध्यक्ष पद पर आरती नेगी ,यूआर पद पर अंकित तोपवाल चुनाव लड़ेंगे। सचिव पद पर दो नामों के आने के बाद आपसी सहमति के आधार पर उनके नाम की घोषणा बाद में की जाएगी। नगर विकास मंत्री ने कहा कि एबीवीपी के माध्यम से महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए टैबलेट की व्यवस्था कराई गई, तो वहीं विद्यालय के विकास के लिए 25 करोड रुपए की स्वीकृति करवाई गई। मास्टर लाइब्रेरी, छात्र-छात्राओं के आवागमन की सुविधा के लिए शहर में सिटी बस, महाविद्यालय में रजिस्ट्रार की नियुक्ति जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।