ऋषिकेश 3 नवंबर। आतिशबाजी के पर्व दीपावली में पटाखों की बिक्री प्रशासन की ओर से चिह्नित स्थानों पर ही होगी। शहर के व्यस्ततम बाजार और भीड़भाड़ वाली जगह पर पटाखे की दुकान नहीं लगेगी।
शुक्रवार को उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहरा ने आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर स्थानीय व्यापारियों की बैठक ली, जिसमें बाजार क्षेत्र में लगने वाली पटाखे की अस्थाई दुकानें मुख्य मुद्दा रहा।
प्रशासन ने व्यापारियों को दो टूक कहा कि और बाजार क्षेत्र में आतिशबाजी की दुकाने नहीं लगेगी। प्रशासन की ओर से चिह्नित खुले स्थानों पर ही पटाखे की बिक्री होगी। आतिशबाजी की संभावित घटनाओं से बचने के लिए एहतियात ज़रूरी है। प्रशासन की ओर से चिह्नित स्थानों के लिए ही पटाखों के अस्थाई लाइसेंस बनाए जाएंगे।
बैठक में व्यापारियों ने एक स्वर में पूर्व की तरह बाजार क्षेत्र में ही आतिशबाजी की दुकान लगाने की मांग की। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि प्रशासन की व्यवस्था अपने स्तर पर उचित है, लेकिन नगर के बाहरी जगह पर पटाखे लगाने से व्यापारियों का अहित होगा। मिश्र ने चिन्हित खुले स्थानों के अलावा नगर के भीतर भी दुकानें लगाने की बात कही। कहा कि व्यापारी सदा से अपनी व आमजन कि सुरक्षा को लेकर सचेत रहता है तथा मानकों के अनुरूप ही कार्य करता है। मिश्र ने पुरानी व्यवस्था के अनुरूप मानकों को ध्यान रखते हुए लाइसेंस निर्गत करने की बात की।
इस पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त भी नगर के भीतर भी नियमानुसार लाइसेंन्स जारी किये जाएंगे। मौके पर राजपाल ठाकुर, पवन शर्मा, विवेक वर्मा, कोतवाल केआर पाण्डेय, फायर स्टेशन ऑफीसर तथा समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।