ऋषिकेश 4 नवंबर। 14वीं अंतर विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में 10 रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें रेड फोर्ट, ओंकारानंद, एनडीएस, टीएचएस, बीपीएस ने प्रतिद्वंद्वी टीमों को शिकस्त देते हुए दबदबा बनाया। बालक वर्ग में चार मैच खेले गए। समाचार लिखे जाने तक उनके परिणाम नहीं मिल पाए थे।
मुनिकीरेती स्थित ओंकारानंद सरस्वती मुलायम स्कूल के खेल मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग में रोमांचक मुकाबले हुए।
बालिका वर्ग का पहला मैच एपीएस और एएनडी के बीच खेला गया जिसमें एपीएस ने एएनडी 25-15 और 25-8 से हराया। दूसरे मैच में डीबीआइसी ने जोजोआइसी को 25-16, 24-26 से, तीसरे मैच में एनडीएस ने आरपीएस को 25-3 और 25-11, चौथे मैच में टीएचएस ने डीसीबी को 25-15 और 25-17, पांचवें मैच में ओमकारा नन्हे आरआईएसको 21-4 और 21-7, छठवें मुकाबले में आरएफएस ने एचएचएस को 25-7 और 25-13 से, सातवें मैच में एमडीएस ने डीबीआइएस को 25-13, 25-3 से, आठवें मैच में बीपीएस ने एपीएस को 25-8, 25-13, नॉर्वे मैच में टीएचएस ने ए एसडीएमएस को 25-11, 25-23 और दसवें मैच में रेड फोर्ट ने ओंकारानंद को 25-19 और 25-22 से शिकस्त दी।
इससे पहले प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ बीईओ नरेंद्रनगर ओमप्रकाश वर्मा और विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव रौतेला, उप प्रधानाचार्य अर्चना गैरोला, समन्वयक राजीव श्रीवास्तव, खेल अधिकारी वाहिद अहमद सत्येंद्र चौहान लक्ष्मी पपोला ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर सीमा चौधरी सुनीता ढाका, आशा थापा दिव्या गौतम। लक्ष्मी नारायण भट्ट, दुर्गेश रणकोटी अजय सती, पुरुषोत्तम थपलियाल, प्रमोद, पुष्पेंद्र, दिवाकर मैठानी, रविंद्र पंवार, विमल सेमवाल जितेंद्र भट्ट अंशुल पाल रमेश सकलानी, सोहनलाल बेलवाल आदि मौजूद रहे।