ऋषिकेश 4 नवंबर। पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय केंपस श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के तहत शनिवार को अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए। रविवार को नाम वापसी होगी। दिलचस्प रहेगा कि कौन किसके समर्थन में चुनावी मैदान छोड़ता है।
विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में शनिवार सुबह से ही छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां जोर पकड़ती नजर आई। सुबह 11 से छात्र संघ चुनाव में किस्मत आजमाने वाले अध्यक्ष समेत अन्य पदों के उम्मीदवार पांच समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचते रहे यह सिलसिला दोपहर 3 बजे तक जारी रहा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर वीके गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अनिरुद्ध शर्मा, हिमांशु जाटव, रोहित नेगी, उपाध्यक्ष पद के लिए अमीषा खत्री, निहारिका, संजना कुड़ियाल, सचिव पद पर अनुज, माघवेंद्र मिश्रा, सह सचिव के लिए राहुल गौतम, सोनू शाह, कोषाध्यक्ष पद पर राधा, सागर कुमार, साक्षी भट्ट, साक्षी रांगड़ और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर अंकित तोपवाल, विपिन तिवारी और यश गर्ग ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
रविवार का दिन अहम रहेगा, दरअसल आज नाम वापसी होगी।