उत्तराखंड। देव धाम श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन को वीवीआईपी श्रद्धालुओं का आगमन पिछले एक सप्ताह से लगातार जारी है। इसी कड़ी में बॉलीवुड की फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और भाजपा सांसद वरुण गांधी परिवार के साथ उत्तराखंड पहुंचकर बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में मत्था टेक विधि विधान से पूजा अर्चना की। केदारनाथ धाम में फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन को देख उनके प्रशंसकों में सेल्फी लेने की होड़ रही।
“मोहरा” “अक्स” तथा “बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह” से स्टारडम की सफलता के शिखर पर पहुंची फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी पुत्री राशी के साथ आज प्रात: भगवान केदारनाथ के दर्शन किये केदारनाथ दर्शन के पश्चात फिल्म अभिनेत्री दोपहर में श्री बदरीनाथ धाम पहुंची।
फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन मंगलवार को श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ राजधानी देहरादून से केदारनाथ धाम पहंची वह बीते सोमवार 6 नवंबर को देर शाम मुंबई से देहरादून आयी। मौके पर मंदिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, प्रदीप सेमवाल, ललित त्रिवेदी मौजूद रहे।
वहीं, भाजपा के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी भी मंगलवार को सपरिवार भगवान केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ दर्शन को पहुंचे। मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सांसद का स्वागत किया। सांसद केदारनाथ पहुंचने पर प्रसन्नचित नजर आये उनके साथ उनकी धर्मपत्नी यामिनी गांधी, पुत्री अनुसूईया ने रूद्राभिषेक पूजा की तथा जलाभिषेक किया। केदारनाथ में दर्शन के पश्चात सांसद वरुण गांधी दोपहर 1 बजे सपरिवार बदरीनाथ धाम पहुंचे जहां हैलीपेड पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया मंदिर दर्शन के बाद भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अजीत भंडारी आदि मौजूद रहे।
यह फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद बदरी-केदार धाम के दर्शन को पहुंचे! तीर्थयात्रियों में मची सेल्फी लेने की होड़
