उपाध्यक्ष पद पर निहारिका और सहसचिव राहुल गौतम निर्वाचित…. देखिए सूची किसको कितने मत मिले
ऋषिकेश 7 नवंबर। पंडित ललित मोहन राजकीय महाविद्यालय केंपस श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर हिमांशु जाटव ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी के अनिरुद्ध शर्मा को 201 मतों से शिकस्त दी है। हिमांशु को सर्वाधिक 765 और अनिरुद्ध को 564 मत मिले हैं।हालांकि अध्यक्ष पद पर 625 मत प्राप्त कर रोहित नेगी दूसरे नंबर पर रहे।
मंगलवार को छात्र चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर 1 बजे तक चला। दोपहर 2 बजे के बाद वोटो की गिनती शुरू हुई, देर शाम मतगणना पूरी होने के बाद आधिकारिक रूप से चुनाव परिणाम की घोषणा की गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर वीके गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष पद पर एम.काम. प्रथम सेमेस्टर के हिमांशु जाटव 765 मत प्राप्त कर निर्वाचित रहे। जबकि इसी पद पर अनिरुद्ध शर्मा को 564 और रोहित नेगी को 625 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर 864 मत लेकर निहारिका विजयी रही। सचिव पद पर माधवेंद्र मिश्र सर्वाधिक 1318 मत लेकर निर्वाचित हुए। जबकि सहसचिव पद पर सर्वाधिक 1349 वोट लेकर राहुल गौतम ने कब्जा जमाया। कोषाध्यक्ष पद पर साक्षी रांगड़ में 1297 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर 833 मत प्राप्त कर विपिन तिवारी ने जीत हासिल की।
चुनाव परिणाम के बाद विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों की थाप पर जीत का जश्न मनाया।