राज्य स्थापना दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति का देवभूमि में होना गर्व की बात मेयर
ऋषिकेश 9 नवंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश में राज्य स्थापना दिवस की 23 वीं वर्षगांठ पर मेयर अनिता ममगाईं ने शहीद आंदोलनकारियों का स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
नगर निगम स्थित उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी सभागार में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मेयर अनिता ममगाईं ने शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों के संघर्ष और शहीदों की शहादत के बदले में हमें यह राज्य प्राप्त हुआ है। हमें इसके विकास के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि आज उत्तराखंड की वर्षगांठ के मौके पर देश की राष्ट्रपति दौप्रदी मुर्मू देवभूमि उत्तराखंड में हैं।