ऋषिकेश 9 नवंबर। राज्य स्थापना दिवस पर सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश में निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 से अधिक कमर्शियल वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की गई जिसमें एक दर्जन से चालकों की दूर और पास की नजर कमजोर होने पर चश्मा लगाने की सलाह दी गई।
गुरुवार को आयोजित नेत्र जांच शिविर में आई स्पेशलिस्ट संतु यादव द्वारा उप संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश के क्षेत्र अंतर्गत टैक्सी/ मैक्सी, ऑटो/ विक्रम, ई रिक्शा, बस आदि यूनियनों के लगभग 150 से अधिक वाहन चालकों ने नेत्रों का परीक्षण कराया। नेत्र रोग विशेषज्ञ ने वाहन चालकों को नेत्रों से जुड़े विकारों के बारे में जानकारी दी। कई वाहन चालकों की नजदीक और दूर की नजर कमजोर होने पर गहन नेत्र परीक्षण कराए जाने और चश्मा आदि लगाए जाने संबंधी सलाह दी गई। परिवहन विभाग द्वारा यातायात के नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया और उन्हें सड़क पर सुरक्षित चलने का पाठ भी पढ़ाया गया। इस दौरान आई कैंप में सहायक संभागीय अधिकारी परिवहन अधिकारी प्रशासन अरविंद पांडे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मोहित कोठारी, परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार, जनसंपर्क अधिकारी वसीम खान, परिवहन उप निरीक्षक जेठू सिंह, परिवहन आरक्षी अमन, सुरेंद्र पाल एवं यूनियनों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। यूनियनो के पदाधिकारी द्वारा आई कैंप समय-समय पर लगाए जाने का अनुरोध किया गया, जिसके क्रम में यूनियनों के पदाधिकारीयों को आश्वासन दिया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के निशुल्क चिकित्सा शिविर विभाग द्वारा आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि अधिक से अधिक आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके।