ऋषिकेश 10 नवंबर। धनतेरस के दिन क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर माह के लक्की ड्रा के लाभार्थियों को पुरस्कार वितरित किये। इस दौरान मोबाइल फ़ोन, स्मार्ट वाच और हेड फ़ोन इनाम के रूप में पाकर लक्की ड्रा विजेताओं के चेहरे खिल उठे।
शुक्रवार को जीएसटी भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने बताया कि योजना के अन्तर्गत 1 सितम्बर, 2022 से अब तक 48,658 उपभोक्ता पंजीकृत हुये हैं, जिनके द्वारा 246,178 बिल अपलोड किये गये हैं तथा जिनका कुल मूल्य रुपए 93,45 करोड़ है। बताया कि दिनांक 1 अप्रैल, 2023 से 31 अक्टूबर, 2023 अब तक 18,437 उपभोक्ता पंजीकृत हुये हैं, जिनके द्वारा 159,263 बिल अपलोड किये गये हैं तथा जिनका कुल मूल्य रुपए 52.12 करोड़ है । यह आंकड़े दर्शाते हैं कि योजना को लेकर जनता में असीम उत्साह है एवं उनके द्वारा अधिकाधिक बिलों को अपलोड किया गया है।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार विजेताओं तथा पुरस्कार वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रहे इसीलिए इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं रखा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूर्ण की जाती है। बताया कि योजना को 1 अप्रैल, 2023 से ऑनलाइन खरीद पर प्राप्त बिलों को छोड़कर, जीएसटी के अंतर्गत समस्त कराधेय वस्तुओं तथा सेवाओं के विरुद्ध जारी बी2सी बिलों पर लागू किया गया है । इसके अंतर्गत 30 नवम्बर 2023 तक BLIP एप पर बिल अपलोड करने वाले ग्राहकों को मासिक पुरस्कारों के अंतर्गत 1500 पुरस्कार दिए जायेंगे तथा दिनांक 1 सितम्बर, 2022 से दिनांक 30 नवम्बर, 2023 तक अपलोड किये गए बिलों पर ग्राहकों को 30 नवम्बर 2023 के पश्चात मेगा पुरस्कार भी दिए जायेंगे।
पुरस्कार वितरण समारोह का मंच संचालन रेडियो जॉकी काव्या ने किया। मौके पर अपर आयुक्त विशेष वेतनमान राज्य कर आईएस बृजवाल, अपर आयुक्त अनिल सिंह, अपर आयुक्त अमित गुप्ता, पीएस डुंगरियाल, अपर आयुक्त राज्य कर संजीव सोलंकी, संयुक्त आयुक्त राज्य कर एसएस तिरुवा, संयुक्त आयुक्त राज्य कर जगदीश सिंह, उपायुक्त राज्य कर सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, पार्षद शिवकुमार गौतम, शंभू पासवान, कविता शाह, माधवी गुप्ता, रंजन अंथवाल आदि मौजूद रहे।