देहरादून 14 नवंबर। बिजली विभाग के एक अवर अभियंता के संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस तहकीकात कर रही है
रायपुर थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार को सिटी कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि कंडोली गली न. 1 रायपुर, देहरादून में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। सूचना पाकर रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची को जानकारी मिली कि संदिग्ध हालत में खुदकुशी करने वाले व्यक्ति को उसके परिजन शव कब्जे में लिया। फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है, जिसे उसके परिजन मैक्स अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत़ घोषित कर दिया है। पुलिस ने मृतक की पहचान विनोद नेगी (46) पुत्र राजपाल नेगी निवासी लेन न. 3 कंडोली, रायपुर, देहरादून के रूप में कराई है।रायपुर पुलिस द्वारा मृतक की पंचायतनामा कार्यवाही की गयी। पुलिस ने बताया कि जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि मृतक बिजली विभाग में सब स्टेशन माजरा पटेलनगर देहरादून में जेई के पद पर नियुक्त था। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।