ऋषिकेश 19 नवंबर। रविवार को अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्थित कार्यालय में महासभा के संस्थापक अध्यक्ष ड़ॉ राजे नेगी एवं लोक अभिनेता डॉ वीरेंद्र नौटियाल ने गढ़वाली एलबम ‘त्वे बणोलू ब्योली’ के पोस्टर का लोकार्पण किया। बोली,भाषा ओर लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के प्रयास निरंतर जारी है।इसी कढ़ी में सुपर संडे को महासभा के कार्यालय में बेहद खुशनुमा माहौल के बीच गढ़ एलबम त्वे बणोलू ब्योली के पोस्टर का लोकार्पण किया। महासभा अध्यक्ष डॉ नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने में गढ़वाली फीचर फिल्में एवं गढ एलबम मील का पत्थर साबित हुए हैं। उम्मीद जताई कि त्वे बणोलू ब्योली दर्शकों की कसौटियों पर खरा उतरेगी। इस मौके पर यूनिट से जुड़े राकेश जोशी, राजेन्द्र बलूनी,जगदम्बा प्रसाद रयाल, दीपक चमोली, आकाश कुमार, अंकित सकलानी, मयंक जोशी, मनोज नेगी, पंकज गुसाईं उपस्थित रहे।