ऋषिकेश 21 नवंबर। लंबित मांगों को लेकर मुखर मिनिस्ट्रियल कर्मी सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में गरजे। इस दौरान गुस्साए कर्मियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चेताया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया तो चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मंगलवार को हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में मिनिस्ट्रीरियल फैडरेशन ऑफ सर्विसेज एसोसियेशन शाखा ऋषिकेश से जुड़े विभिन्न विभागों के कर्मियों ने लंबित मांगों के समर्थन में सरकार विरोधी नारेबाजी की। वेतन विसंगतियां दूर करने, प्रोन्नत में शिथलीकरण का लाभ देने समेत 21 सूत्रीय मांग को लेकर सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। इस दौरान गेट मीटिंग कर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की। चेताया कि 4 दिसंबर को प्रदेश के 13 जिलों में होने वाली चेतना रैली के बाद भी सरकार नहीं चैती ती बेमियादि हड़ताल के लिए बाध्य होंगे।
सोमवार को रेलवे रोड स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में मिनिस्ट्रीरियल फैडरेशन ऑफ सर्विसेज एसोसियेशन शाखा ऋषिकेश के सचिव अमित पुरोहित के नेतृत्व में एकत्रित हुए फेडरेशन से जुड़े विभागीय कर्मियों ने राज्य सरकार खिलाफ हुंकार भरी। संगठन के शाखा अध्यक्ष आरएस पंवार और शाखा सचिव अमित पुरोहित ने बताया कि 30 नवंबर तक विभिन्न सरकारी कार्यालय में गेट मीटिंग की जाएगी। 4 दिसंबर को प्रदेश के 13 जिलों में चेतना रैली निकाली जाएगी। इसके बाद भी सरकार ने मांगों पर गौर नहीं किया तो मिनिस्ट्रियल फेडरेशन आफ सर्विसेज एसोसिएशन से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे। मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासुदेव कुमार, परिवहन विभाग के शाखा अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, संध्या मिश्रा, गजपाल, पवन भट्ट, कमल प्रसाद गौड़, सुरेश कोटनाला, शेखर सैनी, कुमारी बरखा, आशा, बफिता राणा, गौरव मजूमदार आदि मौजूद रहे।