ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन एक बार फिर दिल के रोग से ग्रसित एक मासूम की मदद को आगे आया है। क्लब की ओर से डेढ़ वर्षीय मासूम के ऑपरेशन के लिए परिजनों को 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है।
रेलवे रोड स्थित क्लब के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने बताया कि क्लब का उद्देश्य सदैव निर्धन व जरूरतमंद लोगों को मदद प्रदान करना रहा है।
उन्होंने बताया कि शिवाजी नगर ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति के डेढ़ वर्षीय मासूम के दिल में छिद्र होने के चलते ऑपरेशन किया जाना है। बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति व स्थाई रोजगार न होने के चलते परिजन मासूम का ऑपरेशन का खर्च वहन करने में असमर्थ है। मिश्र ने बताया कि क्लब द्वारा जानकारी मिलने पर मासूम की मदद करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में क्लब द्वारा मासूम के परिजनों को ऑपरेशन के लिए 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की गई।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विकास ग्रोवर, सचिव विनोद बिष्ट, कोषाध्यक्ष विनीत चावला, नवीन गांधी, घनश्याम डंग आदि उपस्थित रहे।
सराहनीय: मासूम के इलाज को इस क्लब ने दी आर्थिक मदद! आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों को सौंपा चेक
