ऋषिकेश 24 नवंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश में आबादी के बीच नाली में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नाली में मिला बच्चे का भ्रूण करीब 5 महीने का प्रतीत हो रहा है। बहरहाल, पुलिस मामले में प्रत्येक पहलुओं को लेकर छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार अपराहन हीरालाल मार्ग के किनारे शांतिनगर की गली नंबर 5 में बह रही नाली में एक नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर कोतवाली से पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर भ्रूण के बाबत जानकारी जुटाई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला ने बताया कि नवजात शिशु के भ्रूण को राजकीय चिकित्सालय के बाद एम्स मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। उसका डीएनए का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल शांतिनगर में नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।