ऋषिकेश 25 दिसंबर। श्यामपुर नम्बरदार फार्म में श्री दुर्गामाता मन्दिर प्रांगण में दुर्गामाता कीर्तन मंडली के सानिध्य में लोक कल्याण के लिए आयोजित श्रीमद देवी भागवत कथा में तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर मातृ शक्ति ने तुलसी पूजन कर सनातन संस्कृति के संरक्षण संवर्धन का संदेश दिया।
इस अवसर पर कथा व्यास वैष्णवाचार्य शिव स्वरूप नौटियाल ने कहा कि हम वर्तमान समय में जितने मर्जी आधुनिक हो जायें, लेकिन हमारी सनातन संस्कृति आदि अनादिकाल से चली आ रही है, जो सदैव रहेगी। हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए।
कथा संचालक पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कहा प्रकृति के संरक्षण के लिए जिनके पास पौधरोपण के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है, वे लोग अपने घरों में तुलसी का रोपण कर संरक्षण संवर्धन करें।अपनी युवा पीढ़ी को सनातन संस्कार अवश्य परोसें।
इस अवसर पर आचार्य सौरभ सेमवाल, आचार्य अमित कोठारी, महेश पंत,पंडित रविन्द्र भट्ट, पंडित नंद किशोर भट्ट, कृष्णकांत भट्ट, वीर सिंह, पूर्णानन्द, विक्रांत कण्डवाल, प्रकाशी देवी, सुधा देवी, कौशल्या क्षेत्री, शकुंतला देवी, ऊषा देवी, लक्ष्मी कुकरेती, शोभा भट्ट आदि मौजूद रहे।