ऋषिकेश 25 दिसंबर। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में अग्रणी ओम विश्व शांति सद्भावना समिति भक्त मंडली ढालवाला 14 बीघा ऋषिकेश की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से पंडित रमेश चंद पैन्यूली अध्यक्ष और स्वरूप सिंह खरोला को सचिन की बागडोर सौंपी गई।
सोमवार को नटराज चौक स्थित मधुबन वेडिंग पॉइंट में समिति की बैठक में नई कार्यकारिणी को लेकर विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से अध्यक्ष और सचिव चुने गए।
समिति का विस्तार करते हुए धीरेंद्र सेमवाल सहसचिव, सरला भट्ट, जगत सिंह रावत कोषाध्यक्ष, गोविंद सिंह खरोला उपाध्यक्ष, रमेश दत्त चमोली लेखाकार तथा महिलाओं में सरला नेगी एवं मंजू भट्ट को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान समिति संरक्षक हर्ष देव बहुगुणा ने पूर्व अध्यक्ष राम सिंह नेगी जी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। नवनियुक्त अध्यक्ष पंडित रमेश चंद पैन्यूली ने बताया कि समिति सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को और संस्कारित शिक्षा को बढ़ावा देने की क्षेत्र में कार्य करेगी। इस दौरान नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी को फूल माला पहनकर अभिनंदन किया गया।