देहरादून 27 दिसंबर। उत्तराखंड से एक दुखद खबर है। देहरादून जनपद के थाना राजपुर क्षेत्र में एक बाघ ने घर के आंगन में खेल एक चार वर्षीय मासूम को निवाला बना लिया। रात भर घर के आसपास और जंगल क्षेत्र में कांबिंग के बाद पुलिस ने मासूम का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। परिजनों में कोहराम मचा है।
देहरादून पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात राजपुर थाना क्षेत्र के सिंगली गांव में बाघ द्वारा 4 वर्षीय बालक को घर के आंगन से उठाकर ले जाने की सूचना मिली। सूचना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने तत्काल सभी सिटी के थाना प्रभारी, सीओ को बुलाकर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग कर बालक को तलाशने के दिए निर्देश।
घटना के प्रति संवेदनशील पुलिस टीम ने बालक की तलाश में घर के आसपास और जंगल में तलाशी अभियान चलाया। जंगल में घनघोर अंधेरा होने कारण पुलिस को दिक्कत भी आई, बावजूद इसके लगातार कांबिंग भी जारी रखी। रातभर कांबिंग के बाद पुलिस ने मासूम बालक का शव बरामद किया। पुलिस ने शव की पहचान 4 वर्षीय आयांश पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम सिंगली, निकट अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के रूप में कराई है। मासूम के क्षत-विक्षत शव को देखकर परिजन फफक पड़े, जिससे माहौल गमगीन हो गया।
नेशनल खबर 11 के यूट्यूब चैनल देखिए जंगल में पुलिस कांबिंग का लाइव वीडियो