ऋषिकेश 29 दिसंबर। श्री वेद महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे संस्कृत छात्रों को दैनिक दिनचर्या के कार्यों में अब सहूलियत मिलेगी। मदद को आगे आए ओएनजीसी और उसकी सहायक संस्था समर्पण सोसायटी फॉर हेल्थ रिसर्च एंड डेवलपमेंट देहरादून ने महाविद्यालय को उपयोगी वस्तुएं प्रदान की है।
शुक्रवार को श्री वेद महाविद्यालय में ओएनजीसी एवं उसकी सहायक संस्था समर्पण सोसायटी फोर हेल्थ रिसर्च एंड डेवलपमेंट देहरादून द्वारा परियोजना के अंतर्गत उपयोगी वस्तुएं भेंट कार्यक्रम में महाविद्यालय को विद्यालय एवं छात्रों के उपयोग के लिए सोलर गीजर, कारपेट, विद्युत पंखे, आलमारियां एवं भोजन निर्माण के लिए बर्तन भेंट किए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएसआरओएसजीसी देहरादून रामराज द्विवेदी ने कहा कि संस्कृत छात्रों को वर्तमान युग की आवश्यकतानुसार शास्त्रीय ज्ञान के साथ तकनीकी शिक्षा का ज्ञान होना भी अतिआववश्यक है। उन्होने कहा कि छात्र जीवन में हमें संयमित रहना चाहिए। समर्पण सोसायटी फॉर हेल्थ रिसर्व एंड डेवलपमेंट के अध्यक्ष विपिन पंवार ने आगे भी मदद का भरोसा दिलाया। प्रधानाचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने सोसायटी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सभी को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया। संस्कृत छात्रों ने रंगारंग क्रार्यक्रम कर अतिथियों का मन मोह लिया।
मौके पर सुनील दत्त बिजल्वाण, रविन्द्र नेगी, एसपी पोखरियाल, डॉ. अजीत प्रकाश नवानी, दीपक राज कोठारी, संगीता जेठूड़ी, विपिन उनियाल, चन्द्र प्रकाश आदि उपस्थित रहे।