ऋषिकेश 10 जनवरी। यातायात व्यवस्था में सुधार समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर मुखर मुनिकीरेती ढालवाला के लोगों ने थाना प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात की। लोगों ने आरोप लगाया कि जानकी सेतु के समीप चौकी में तैनात दारोगा लोगों के साथ दुर्व्यहार तरीके से बात करता है इस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए।
बुधवार को नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह से मिला। एक लिखित ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया की कई समस्याएं है जो क्षेत्र की जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
14 बीघा क्षेत्र के रिहायसी इलाके में ई-रिक्शा बेधड़क तेजी से दौड़तें हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इनकी आवासीय क्षेत्र में घुसने पर रोक लगाई जाए। स्थानीय कार्य के लिए स्थानीय लोगों को हेलमेट में छूट दी जाए।
लोगों ने आरोप लगाया कि जानकी पुल के पास जो पुलिस चौकी है उस पर तैनात SI द्वारा लोगों के साथ दुर्व्यहार तरीके से बात की जाती है उस पर कार्रवाई कर सुधार किया जाए। संभावित अपराधी घटनाओं को रोकने के लिए ढालवाला, शीशमझाड़ी क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। यहां सक्रिय नशेड़ियों पर सख्त कार्रवाई हो, जिससे लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने जन समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही संबंधित चौकी में तैनात उप निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नगराध्यक्ष महावीर खरोला, प्रदेश सचिव दिनेश सकलानी, प्रदेश सचिव दिनेश भट्ट, प्रदेश संयोजक सचिन सेलवान, मंडलम अध्यक्ष अजय रमोला, मंडलम अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, निर्वतमान सभासद विनोद सकलानी प्रेम शुक्ला, विक्की प्रजापति, सतपाल सिंह, दयाल सिंह भंडारी आदि उपस्थित थे।