ऋषिकेश 11 जनवरी। आई.एस. के. ओ. आई. की ओर से आयोजित डिप्लोमा कराटे बेल्ट परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें ओंकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल की वैष्णवी पंवार को बेस्ट फाइटर का खिताब मिला है।
गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कराटे की डिप्लोमा बेल्ट परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने डिप्लोमा प्रमाण-पत्र प्रदान किये। इस दौरान विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि आज के युग में कराटे आत्मरक्षा के लिये एक अचूक हथियार है। विशेषकर बालिकाओं को कराटे की कला अवश्य आनी चाहिए।
आई.एस. के. ओ. आई. के मुख्य परीक्षक व तकनीकी निदेशक शिहान विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि उक्त परीक्षा में पैलो बेल्ट लेने वाले बच्चों में वैष्णवी सिंह, गुरबानी तथा ऑरेन्ज बेल्ट में विभूति राणा, कैनरिच, विनायक, अदिति, मन्नत, आराध्या, अद्विता, अमन बुटोला, अर्णव सिंह, सिद्धार्थ, ओम सजवाण, नैन्सी रावत, वैभवी, वेदिका सैनी, यशस्वी, ताजेन्द्र, अर्थव रहे तथा ग्रीन बेल्ट में वैष्णवी पंवार, आस्था, वंश कुमार और किशानु झा रहे। वहीं, नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों में सार्थक, कैनरिच, शान, आस्था, विभूति, नीलम ने स्वर्ण पदक जीता। रजत पदक पाने वालों में अर्णव, यशस्वी, ताजेन्द्र, कृतिका रहे तथा कांस्य पदक पाने वालों में सिमरन, रूक्मणी, विनायक, सिद्धार्थ, गुरबानी, हिमांशी रहे। मौके पर संस्था संरक्षक मदनमोहन शर्मा, सुनील गुल्हाटी, सुभाष सेमवाल अभिभावक मौजूद थे।