ऋषिकेश 14 जनवरी। ऋषिकेश प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में निर्वतमान महामंत्री दुर्गा नौटियाल को अध्यक्ष और विनय पांडेय को सर्वसम्मति से महामंत्री चुना गया। जबकि वरिष्ठ पत्रकार राजीव खत्री कार्यकारी अध्यक्ष/वरिष्ठ उपाध्यक्ष का जिम्मा संभालेंगे। क्लब के सदस्यों ने नए पदाधिकारी का फूल मालाओं से स्वागत कर उनकी हौसलाअफजाई की।
रविवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर गहमागहमी रही। निर्वाचन समिति सदस्य अनिल शर्मा, विक्रम सिंह, हरीश तिवारी, जितेंद्र चमोली की देखरेख में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर दुर्गा नौटियाल, राजीव खत्री को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा विनय पांडेय को महामंत्री चुना गया। नव मनोनीत अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल ने बताया कि कार्यकारिणी के शेष पदों पर शीघ्र चयन किया जाएगा। कहा कि ऋषिकेश प्रेस क्लब हमेशा पत्रकारों के हित के लिए कार्य करता रहेगा।
इस दौरान निर्वाचन समिति के सदस्यों ने क्लब की संवैधानिक चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने तथा अनुशासनहीनता करने पर तदर्थ सदस्य समेत दो अन्य को क्लब की सदस्यता से निष्कासित किया। निवर्तमान अध्यक्ष अमित सूरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आलोक पंवार, मनोज रौतेला, जयकुमार तिवारी, सूरजमणि सिलस्वाल, मनीष अग्रवाल, राव राशिद, राजेंद्र सिंह भंडारी, अमित कंडियाल, रणवीर सिंह, राव शहजाद, पंकज कौशल, शिवम सक्सेना, सागर रस्तोगी आदि उपस्थित थे।