ऋषिकेश 15 जनवरी। तीर्थनगरी ऋषिकेश के विभिन्न इलाकों के लोगों को आने वाले कुछ दिन पेयजल संकट से जूझना पड़ेगा। वजह, सुबह और शाम पेयजल आपूर्ति करने वाले ओवरहेड टैंक (पानी की टंकी) का अनुरक्षण कार्य है।
नगर निगम ऋषिकेश के पॉश इलाके गंगानगर, सोमेश्वर नगर समेत नंदू फॉर्म, गीता नगर, शांति नगर, हरिद्वार रोड, पुरानी चुंगी, शास्त्री नगर, काले की ढाल के लोगों को आने वाले 15 दिन तक अनियमित पेयजल आपूर्ति और पानी के लो-प्रेशर जैसी समस्या से दो-चार होना पड़ेगा। दरअसल, जल संस्थान की ओर से सोमेश्वर नगर स्थित ओवरहेड टैंक के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। इसी ओवरहेड टैंक से उपरोक्त इलाकों में पानी की आपूर्ति की जाती है। जल संस्थान सूत्रों के मुताबिक ओवरहेड टैंक की मरम्मत का कार्य पिछले काफी समय से लंबित चल रहा था। गर्मी में पेयजल की आपूर्ति बाधित नहीं हो, लिहाजा ओवर टैंक का अनुरक्षण कार्य नहीं हो पाया।
सहायक अभियंता पिंकी चंद ने बताया कि आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर सोमेश्वर नगर स्थित ओवरहेड टैंक का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है ताकि गर्मियों में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनी रहे। बताया कि ओवरहेड टैंक के मरम्मत और साफ सफाई में करीब 15 दिन लगेंगे। प्रभावित इलाकों में जरूरत पड़ने पर टैंकरों से पीने के पानी की सप्लाई की जाएगी।