ऋषिकेश 16 जनवरी। पशुलोक-बैराज मार्ग पर निर्माणाधीन एक पुस्ता के अचानक भर भराकर गिरने से मलबे की चपेट में आकर एक श्रमिक घायल हो गया। घटना से मौके पर मौजूद साथी श्रमिकों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंची एचडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर चोटिल श्रमिक को एम्स में भर्ती कराया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि शिवाजी नगर एम्स के पास भू-कटाव रोकने के लिए एक आवास के सामने पुस्ता निर्माण कार्य चल रहा है। बताया कि मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि निर्माणाधीन पुस्ता अचानक गिरने से उसकी चपेट में आए श्रमिक मलबे में दब गए हैं। तत्काल एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। बताया कि मलबे की चपेट में आने से एक श्रमिक घायल हुआ है, जिसकी पहचान नन्हे (32) निवासी मध्य प्रदेश के रूप में कराई है। एसडीआरएफ निरीक्षक ने बताया कि घायल श्रमिक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।