ऋषिकेश 23 जनवरी। तीर्थनगरी ऋषिकेश की मायाकुंड बस्ती में राम भजन पर नृत्य के दौरान अश्लीलता फैला रहे व्यक्ति को रोकने को लेकर हुए विवाद ने एक युवती की जान ले ली। मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। वही मृत युवती के परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव किया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक 22 जनवरी सोमवार को सकल साहनी पुत्र श्री महेश्वर साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी मायाकुंड ने एक लिखित तहरीर देकर बताया कि 21 जनवरी की शाम बैजनाथ साहनी पुत्र दुरई साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश तथा उसके अन्य परिजनों के द्वारा उनके व परिवारजनों के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर डंडों व प्रेशर कूकर से मारपीट की। यही नहीं हमलावरों ने उनकी पुत्री रूपा के सिर पर प्रेशर कुकर से वार कर दिया, जिससे वह लहुलुहान होकर मौके पर अचेत हो गई। गंभीर हालत में उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया कि आरोपियों में से एक व्यक्ति राम भजन की धुन पर नृत्य करते समय कपड़े उतार कर अश्लीलता फैला रहा था, उसे ऐसा करने से रोका तो उसने और उसके परिवारजनो ने हमला कर दिया।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304/323/504/506/34 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तहकीकात शुरू की। घटना के बाद से फरार आरोपियों को 23 जनवरी मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड के पीछे आईएसबीटी ऋषिकेश से धर दबोचा। वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक उत्तम रमोला ने आरोपियों की पहचान बैजनाथ साहनी पुत्र दुरई साहनी, उसकी पत्नी सुनैना साहनी, शिव शंकर साहनी, लड्डू साहनी पुत्र बैजनाथ साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश देहरादून के रूप में कराई है। बताया कि आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त प्रेशर कुकर भी बरामद कर लिया है। सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा
।