ऋषिकेश 23 जनवरी। दिल्ली से उत्तराखंड के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आया एक पर्यटक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। गंगा किनारे उसके कपड़े मिले हैं। पर्यटक के गंगा में डूबने की आशंका के चलते एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि अंधेरा होने तक पर्यटक का कुछ पता नहीं चल सका।
लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार को एक व्यक्ति रवि ने राम झूला चौकी को सूचना दी कि मैं और मेरा दोस्त नाव घाट राम झूला पर नहा रहे थे। इसी बीच वहां मौजूद एक साधु ने बताया कि एक आदमी लगभग दो-तीन घंटे पहले नदी में नहाने गया था, जिसके कपड़े यहीं पर रखे हैं। तब से दिखाई नहीं दे रहा है।
सूचना पाकर लक्ष्मण झूला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंगा किनारे लावारिस हालत में पड़े कपड़ों को चेक किया तो उसके अंदर एक व्यक्ति की डिटेल मिली जिसका नाम भगवत शर्मा पुत्र स्वर्गीय तुलसीराम शर्मा निवासी ऋषिनगर, रानी बाग दिल्ली मिला। पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने उक्त व्यक्ति के गंगा में डूबने की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अंधेरा होने तक दिल्ली के पर्यटक का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान बुधवार को सुबह से फिर शुरू किया जाएगा। फिलहाल लापता पर्यटक की जानकारी उसके परिजनों को दिल्ली में दे दी गई है।