डोईवाला। डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत तेज रफ्तार के चलते एक कार बेकाबू होकर पलट गई। जिसके फलस्वरुप कर में सवार दो युवकों की मौत और चार लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक देर रात कुडकावाला पुल के पास एक होंडा अमेज कार यूए-07 एच-7136 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त यश (17) पुत्र भूपेंद्र, ऋषभ (17) पुत्र बाबूराम निवासी भाऊवाला, थाना प्रेमनगर, देहरादून के रूप में कराई है। जबकि हादसे में घायल विकास पुत्र समय सिंह, सागर पुत्र सुंदर सिंह आदित्य, अभय निवासी बुल्लावाला, डोईवाला का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने प्रथमदृष्टया हादसे की वजह तेज रफ्तार होना माना है। बताया कि सम्भवत: ओवर स्पीड होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा तथा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में छह लोग सवार थे, जिसमें गंभीर रूप से घायल दो युवकों की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतको के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, गुरुवार सुबह डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास एक पिकअप वाहन यूके-07-सीबी-2357 सरिये से लदे एक ट्रक ट्रॉलर से पीछे की तरफ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसे चला रहा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृत पिकअप वाहन चालक की पहचान अजहर (21) पुत्र अबरार निवासी भागूवाला नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है।