ऋषिकेश 7 फरवरी। पशुलोक स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में तीरंदाजी रेंज का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट एवं स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने बताया कि प्राचीन काल से ही सभी योद्धाओं व राजा महाराजाओं के बीच तीरंदाजी कला विशेष रूप से प्रचलित थी, जिसका प्रचलन आधुनिक युग में अब लगभग समाप्त हो चुका है। इसको देखते हुए इस तीरंदाजी रेंज का शुभारंभ विद्यालय में इस आशय से किया जा रहा है कि इस कला को पुनः जीवित किया जा सके। साथ ही इस विधि एवं कला का सब लाभ ले सकें। बताया कि ऋषिकेश एवं उत्तराखंड में रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ही एक मात्र ऐसा स्कूल है जिसमें निशानेबाजी के साथ-साथ तीरंदाजी रेंज दोनों ही एक साथ एक जगह पर उपलब्ध हैं, जिसकी सुविधा न केवल स्कूल के छात्र- छात्राओं के लिए बल्कि अन्य बाहरी आगंतुकों के लिए भी उपलब्ध है। विद्यालय जिस तरह से निरंतर निशानेबाजी में नए आयाम छू रहा है, उसको देखते हुए इस तीरंदाजी रेंज का शुभारंभ भी एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे न केवल स्कूल के छात्र-छात्राओं में उत्साह है बल्कि ऋषिकेश क्षेत्र में इस खेल में रुचि लेने वालों में भी उत्साह है.
इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, समन्वयक अमित गांधी, एकेडेमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, प्रियंका बिष्ट, पूजा चौहान, सोनम गैरोला, प्रिया सिंह, श्वेता,अनमोल शर्मा, मनोज रावत,सूरज आदि उपस्थित रहे।