proud: तीर्थनगरी ऋषिकेश की बिटिया बनी असिस्टेंट प्रोफेसर! USET परीक्षा 2024 में प्राप्त की सफलता

ऋषिकेश 7 फरवरी। तीर्थनगरी ऋषिकेश की होनहार बिटिया मनविंदर कौर डंग ने शहर और डंग परिवार का मान बढ़ाया है। बिटिया ने पहले प्रयास में उत्तराखण्ड स्टेट इलिजिबलिटी टेस्ट-2024 (USET) परीक्षा में 76% अंक अर्जित किए हैं, उनका चयन अंग्रेजी के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है।

उल्लेखनीय है कि मनविंदर कौर डंग ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश से 2018 में स्नातक (बीए) कम्पलीट किया। इसी दौरान डिस्ट्रिक्ट टोबैको कंट्रोल सैल की ओर से उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून द्वारा “टोबैको यूथ लीडर ऑफ़ टुमारो” का अवार्ड प्रदान किया गया। 2020 में इंगलिश में पोस्ट ग्रेजुएशन (एमए) कम्पलीट किया। 2020 में हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी से शेक्स्पियर के जीवन एवं रचनाओं पर सर्टिफिकेट ऑफ़ अचीवमेंट प्राप्त किया। महाविद्यालय में अपने अध्यन के दौरान कई कम्पटीशन जैसे की डिबेट, एक्सटेम्पर, क्विज आदि में भाग लिया व सफलता प्राप्त की। प्रतिभा की धनी बिटिया ने covid-19 के दौरान कॉलेज के इंग्लिश डिपार्टमेंट से रिलीज़ होने वाली पहली ई-क्विज़ तैयार किया था। 2019 में इग्नू से सर्टिफिकेट इन फंक्शनल इंगलिश प्राप्त किया। अब मनविंदर कौर ने उत्तराखण्ड स्टेट इलिजिबलिटी टेस्ट परीक्षा 2024 (USET) में 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बाजी मारी और अपने माता पिता के साथ-साथ शहर का नाम रोशन किया है। अंग्रेजी की असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित मनविंदर कौर डंग ने इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों व छोटी बहन को देते हुए बताया कि सभी ने मेरी पूरी तैयारी के दौरान मेरा भरपूर सहयोग किया। मनविंदर कौर के पिता बलवंत सिंह डंग शहर के प्रमुख व्यवसायी और गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के उपाध्यक्ष है, जबकि माता मीनू डंग समाज सेविका हैं।‌ बता दें कि उत्तराखण्ड स्टेट इलिजिबलिटी टेस्ट 2024 (USET-2024) परीक्षा के रिजल्ट मंगलवार को हुए जारी जिसमें 18,913 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिसमे से 84 अभ्यर्थी अंग्रेज़ी के असिस्टेंट प्रोफेसर चुने गये, जिसमें तीर्थनगरी ऋषिकेश की बेटी मानविंदर कौर डंग भी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद