ऋषिकेश, 8 फरवरी। उत्तराखंडी लोक संगीत का लुत्फ उठाना है तो 10 फरवरी की शाम चले आइए श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में, जहां गढ़ महोत्सव 2024 में लोक गायक मंगलेश डंगवाल और लोक गायिका संगीता ढौंडियाल अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे।
उत्तराखंड नवनिर्माण सेवा समिति (उनसे) समाजसेवी स्व. प्रेम गौनियाल की स्मृति में 10 फरवरी को उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए हरिद्वार रोड स्थित श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में हृषिकेश गढ़ महोत्सव का आयोजन कर रही। गुरुवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान गढ़ महोत्सव की जानकारी देते हुए उनसे अध्यक्ष जगदीश कंडवाल ने बताया कि हृषिकेश गढ़ महोत्सव में उत्तराखंड के प्रख्यात वैदिक जागर सम्राट मंगलेश डंगवाल, लोक गायिका संगीता ढौंडियाल व पूनम सती उत्तराखंडी लोक गीतों की प्रस्तुति देंगी। महोत्सव का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, कार्यक्रम संरक्षक प्रांत कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिनेश सेमवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, अति विशिष्ट अतिथि रजनी रावत, विशिष्ट अतिथि अक्षत गोयल संयुक्त रूप से करेंगे। इस दौरान सुबह 11 बजे से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें समिति से जुड़े लोग रक्तदान करेंगे। समिति संरक्षक जितेंद्र भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बचाने के लिए समिति द्वारा कई सालों से गढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व में समिति द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया था। इस बार उत्तराखंड के शहीदों के परिजनों व वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। समिति आगे लोक संस्कृति के साथ सामाजिक कार्य भी करेगी। पत्रकारवार्ता में संरक्षक जितेंद्र चमोली, महासचिव नवीन देशवाल, कोषाध्यक्ष हेमंत डंग, उपाध्यक्ष मनोज गुसाईं, ललित शर्मा, गोपाल नेगी, सुल्तान सिंह रावत, प्रदीप बोहरा आदि मौजूद रहे।