ऋषिकेश 8 फरवरी। निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों की नजर कमजोर पाई गई। सभी को नजर का चश्मा लगाने और टीवी, मोबाइल का इस्तेमाल काम करने की सलाह दी गई है।
गुरुवार को मनीराम मार्ग स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नम्बर 8 में नेगी आई केयर सेंटर की ओर से आयोजित एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 46 स्कूली बच्चों की नजर एवं कलर विजन की जांच की गई। आई केयर सेंटर के संचालक ड़ॉ. राजे नेगी ने अपने सहयोगी मनोज नेगी के साथ मिलकर स्कूली बच्चो का नेत्र परीक्षण किया।साथ ही सभी बच्चों को आंखों को स्वस्थ रखने के टिप्स दिए। डॉ. नेगी ने बताया कि करीब एक दर्जन बच्चों की नजर कमजोर पाई गई जिन्हें नजर का चश्मा लगाने की सलाह दी गयी है। इस मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आंखो को साफ पानी से धोते रहने, खानपान में संतुलित आहार जैसे हरी सब्जियां फल, अंडे एवं दूध शामिल करने की सलाह दी। साथ ही बच्चो को मोबाइल एवं टीवी कम से कम देखने की नसीहत दी। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना गैरोला, वंदना शर्मा, बबीता देवी, रजनी देवी, योगाचार्य उज्ज्वल चमोली, स्मिता कंडवाल ने सहयोग किया।