ऋषिकेश 8 फरवरी। आईडीपीएल गीता नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच किया गया।
गुरुवार को नए भवन का उद्घाटन संयुक्त रूप से राजयोगिनी, बीके शारदा दीदी ( राष्ट्रीय संयोजिका, महिला प्रभाग, ब्रह्माकुमारिज़), परमार्थ निकेतन के महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद महाराज एवं महामंडलेश्वर विजयानन्द महाराज ने किया। आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम के दौरान राजयोगिनी, बीके शारदा दीदी ने बताया आत्मा जब शरीर छोड़ती है तो सभी इंद्रियां शांत हो जाती हैं, जैसा कर्म आत्मा करती है उसी अनुसार आत्मा पाप-आत्मा, देव-आत्मा, पुण्य-आत्मा कहलाती है, हम सब समाज व जीवन में परिवर्तन चाहते हैं, शांति चाहते हैं, परंतु ढूंढ उसे जंगल व पहाड़ों पर रहे हैं, जहां शांति निवास करती है वहां उसे ढूढं ही नहीं पा रहे हैं। वह है हमारा अंतर्मन, क्योंकि हमने आत्मा का धर्म भूलकर देह की दीवारें खड़ी कर दी है, इस दुनिया को बैकुंठ व सोने की चिड़िया बनाने के लिए हम सभी को अपने अंतर्मन से साधना करनी है, तभी सतयुग वापस आएगा। विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी असंगानन्द महाराज,महामंडलेश्वर स्वामी विजयानंद महाराज ने भी प्रवचन दिया। कहा कि आध्यात्मिक ताप है मनुष्य का क्रोध,अहंकार, लोभ, मोह आदि। भौतिक ताप है प्राकृतिक आपदाएं एवं आदि-भौतिक ताप है शरीर के कर्म एवं उसकी व्याधियां। राजयोगिनी बीके मीना दीदी (प्रमुख संचालिका हरिद्वार सेंटर) द्वारा सभी अतिथियों को योगाभ्यास की अनुभूति कराई गई। मौके पर राजयोगिनी बीके मंजू दीदी, ब्रह्माकुमार सुशील भाई, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, गगन सिंह बेदी, दुष्यंत सिंह, सुजीत सिंह, इनरव्हील क्लब सचिव सुलोचना महंत, तनु जैन, सिंधी समाज अध्यक्ष पूनम अगीचा, संरक्षक भावना सिंधी, पूर्व चैयरमेन दीप शर्मा, एडवोकेट दीनानाथ अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष व्यापार सभा नवल किशोर कपूर, वरिष्ठ नागरिक कल्याण अध्यक्ष प्रमोद जैन आदि मौजूद रहे।