देहरादून 13 फरवरी। रायपुर के पास खड़ी एक यात्री बस में संदिग्ध रूप से आग लग गई। भयावह आग की लपटों से मौके अफरा तफरी का माहौल बना। सूचना पाकर पहुंची रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।
रायपुर थाना पुलिस के मुताबिक आधी रात के बाद सिटी कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रांझावाला, रायपुर के पास एक खड़ी बस में आग लग गयी है। धूं-धूं कर जल रही बस से आग की लपटें उठ रही हैं। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर मय कर्मचारीगणों के मौके पर पहुंचे। पुलिस की सूचना पर फायर कर्मी दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से आग बुझाने में जुट गए। बताया जा रहा है कि काफी मशक्कत के बाद बस में लगी आग को काबू में पाया गया। गनीमत रही जिस वक्त बस आग का गोला बनी उसे समय बस में कोई सवार नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने बताया कि बस यूके-07-पीए-3990 के स्वामी मनोज सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी रांझावाला रायपुर देहरादून है। उक्त बस जय दुर्गा ट्रेवल्स के नाम पर वाहन स्वामी द्वारा संचालित की जाती है तथा बुकिंग पर चलती है । रोज की तरह वाहन स्वामी ने बस को उक्त स्थान पर खड़ा किया गया था। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया बस में शार्ट सर्किट होने से आग लगना प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है।