ऋषिकेश 14 फरवरी। न्याय पंचायत श्यामपुर के खदरी खड़कमाफ गांव के एक बेटे कुलदीप पयाल ने अपने परिजनों समेत गांव का नाम रोशन किया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कुलदीप ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा बेहतर अंको से उत्तीर्ण की है। परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं, जिसमें गुलजार फार्म खदरी खड़कमाफ निवासी कुलदीप पयाल का विपणन अधिकारी के पद पर चयन हुआ है।
बता दें कि कुलदीप मूल रूप से यमकेश्वर विकासखंड के महल गांव के हैं। उनके पिता केएस पयाल राजस्व अधिकारी पद से सेवानिवृत हैं और माता सविता पयाल गृहणी हैं। कुलदीप के पिता ने बताया कि कुलदीप की शिक्षा गुरुरामराय ऋषिकेश व घुड़दौड़ी से हुई। कुलदीप के बड़े भाई भी वर्तमान में मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित कॉलेज में भौतिक विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं।कुलदीप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने मार्गदर्शक शिक्षकों को दिया। शिक्षक राजेश पयाल ने कहा कुलदीप के इस उपलब्धि हासिल पर ग्राम सभा खदरी का नाम रोशन किया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, पूर्व प्रधान खदरी सरोप सिंह पुंडीर, पंचायत सदस्य लक्ष्मण राणा, शिक्षक राजेश पयाल, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद चौहान, देवेन्द्र बैलवाल ने कुलदीप के घर पर जाकर परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी।
उपलब्धि: खदरी के कुलदीप बने सरकारी अफसर! अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में हुए सफल
