यहां तमंचे की नोक पर दिया लूट की घटना का अंजाम!वेब सीरीज देखकर सीरिज बनाई थी योजना, पुलिस ने किए मंसूबे नाकाम

देहरादून 23 फरवरी। सरेराह तमंचे की नोक पर एक व्यक्ति से लूटपाट करने की घटना का दून पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही खुलासा किया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूटा गया फोन, नगदी, घटना में प्रयुक्त तमंचा और बाइक बरामद की है। आरोपियों में एक नाबालिग है। पुलिस की माने तो बिहार से देहरादून शातिरों ने वेब सीरीज देखकर दिया लूट की घटना को अंजाम दिया।

रायपुर थाना पुलिस के मुताबिक कुलदीप सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम हेतलपुर सरसावा, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल पता मन्दाकिनी विहार, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर देहरादून ने लिखित तहरीर दी कि रायपुर क्षेत्रान्तर्गत ओम धर्मकांटा किसान डेयरी सहस्त्रधारा रोड के पास बाइक सवार 2 युवकों द्वारा उन्हें तमंचा दिखाकर उनका फोन तथा 5 हजार रूपये लूट लिये। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में तत्काल अंतर्गत धारा 392 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। स्ट्रीट क्राइम के शीघ्र खुलासे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मामले में 2 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।

छानबीन में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों व अन्य स्थानों पर लगे लगभग 40 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा पूर्व में लूट के घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त गणों का सत्यापन कर उनके अध्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

शुक्रवार सुबह पुलिस को मामले में उस वक्त सफलता मिली जब सहस्त्रधारा रोड मुख्य मार्ग से पालीटैक्निक की ओर जाने वाले रास्ते से घटना में शामिल एक लोगों को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार एक आरोपी नाबालिग है। विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया। मौके से आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त तंमचा 12 बोर, एक कारतूस 12 बोर, लूटी गयी धनराशि तथा एक विवो कम्पनी का मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गई। पुलिस ने लूट के आरोपी की पहचान विक्रम सिंह पुत्र नागेन्द्र निवासी थाना झाले जिला दरभंगा बिहार, हाल निवास राजीव नगर, कंडोली रायपुर, देहरादून के रूप में कराई है। थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि‌पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों नशे के आदी हैं। अपनी नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। मोबाइल पर वेब सीरिज देखकर उनके मन में घटना को करने का आइडिया आया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद